नई दिल्ली। इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 24.18% बढक़र 851.95 करोड़ रुपए रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 686.06 करोड़ रुपए था।बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय 3,342.48 करोड़ रुपए रही। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की 2,874.94 करोड़ रुपए की आय से 16.26% अधिक है।कंपनी ने एक अलग जानकारी में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए नौ रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।
इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस का शुद्ध लाभ 24% बढक़र 851 करोड़ रुपए
Previous Articleबांग्लादेश: रोहिंग्या शिविरों में बैनर लगा रहा मुस्लिम कार्यकर्ता गिरफ्तार, लिखी थीं ये मांगें
Next Article सेंसेक्स में 117 अंकों की तेजी