बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान जल्द ही आपको दो फिल्मों में नजर आने वाले है। वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ठग्स आॅफ हिन्दोस्तान की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन इस व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय निकाल कर वो अपनी एक और फिल्म के प्रामोशन में बिजी है। अब खबर आ रही है कि आमिर ने ठग्स आॅफ हिन्दोस्तान की शूटिंग रोक दी है। इसे रोकने की वजह है जल्द ही रिलीज होने वाली उनकी सीक्रेट सुपरस्टार। जी हां आमिर खान चाहते हैं कि वो फिल्म का प्रमोशन अच्छे से कर पाए। जिस कारण उन्होंने ठग्स आॅफ हिन्दोस्तान की शूटिंग बीच में ही रोक दी। आप तो जानते हैं आमिर की एक समय पर एक ही काम करने की आदत है।
आमिर ने ट्विटर के जरिए ये बात सबके साथ शेयर की। उन्होंने लिखा, अब ठग्स ऑफ हिंदुस्तान पिछली सीट पर है, क्योंकि आज से मैं 100% सीक्रेट सुपर स्टार में डूबने वाला हूं।
अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में दंगल गर्ल जायरा वसीम लीड रोल में हैं। सीक्रेट सुपरस्टार 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी ऐसी लड़की की है जो मशहूर सिंगर बनना चाहती हैं लेकिन उसके पिता उसके ऐसा नहीं चाहते है। वहीं वह अपने परिवार से छुपकर अपने सपने को पूरा करती है। इसमें उसका साथ देते हैं आमिर खान। फिल्म में आमिर खान, दंगल गर्ल जायरा वसीम, मेहेर वीज और राज अर्जुन मुख्य भूमिका में है। हाल ही में रिलीज इसके गाने और ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पंसद दिया।
फिलहाल आमिर की ठग्स आॅफ हिन्दोस्तान में आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और दंगल गर्ल फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।