सोल : अमेरिकी नौसेना ने शुक्रवार को बताया कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया अगले हफ्ते से एक बड़े नौसेना अभ्यास की शुरुआत करेंगे. यह अभ्यास उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल परीक्षणों के खिलाफ अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए किया जायेगा. उत्तर कोरिया के हथियार कार्यक्रमों के कारण पिछले कुछ महीनों में तनाव काफी बढ़ गया है. अमेरिका के प्रतिबंधों की अवहेलना करते हुए प्योंगयांग ने कई मिसाइलों का प्रक्षेपण किया और अपने छठे और सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण को अंजाम दिया.अमेरिका ने तब से क्षेत्र में अपने दो करीबी देशों – दक्षिण कोरिया और जापान के साथ सैन्य अभ्यास को बढ़ा दिया है. एक बयान में अमेरिका के सातवें फ्लीट ने कहा कि इस अभ्यास में दक्षिण कोरिया के नौसैन्य जहाजों के साथ यूएसएस रोनाल्ड रेगन लड़ाकू विमान वाहक और दो अमेरिकी विध्वंसक शामिल किये जायेंगे.
उत्तर कोरिया के मिसाइलों के जवाब में अगले हफ्ते शुरू होगा अमेरिका-दक्षिण कोरिया का नौसैन्य अभ्यास
Previous Articleवित्त मंत्री अरुण जेटली ने माना, पिछला तीन साल भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए था मुश्किल भरा समय
Next Article शाह ने बेटे पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी