बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपनी बोल्ड स्टाइल और क्यूट लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहती है| वह फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ में नज़र आने वाली है| इस फिल्म से जुडी लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है जिसमे बताया जा रहा है कि यह मूवी 2 मार्च 2018 को सिनेमघरो में दस्तक देगी। फिल्म की रिलीज़ डेट की जानकारी उर्वशी रौतेला ने शनिवार को ट्विटर पर शेयर करते हुए दी और बताया कि, ‘इस बार नफरत और भयानक होगी। ‘हेट स्टोरी 4′ 2 मार्च 2018 को रिलीज हो रही है।’
फिल्म हेट स्टोरी 4 में इस बार एक्ट्रेस ईशाना ढिल्लों भी नज़र आने वाली है| इस फिल्म से बॉलिवुड में वह अपना डेब्यू करने जा रही है| उन्होंने ‘डैडी कूल मुंडे फूल’ और ‘टाइगर’ जैसी तमाम मूवीज में काम किया है। उनके अलावा फिल्म में करण वाही, सूरज पंचोलो और गुरमीत चौधरी भी दिखाई देंगे। यह फिल्म विशाल पांड्या द्वारा डायरेक्ट की जा रही है|
यह मूवी हेट स्टोरी सीरीज का चौथा पार्ट है| फिल्म के तीसरे पार्ट हेट स्टोरी 3 में शरमन जोशी, जरीन खान, करण सिंह ग्रोवर और डेजी शाह को देखा गया था। वहीं, फिल्म के दूसरे पार्ट में सुरवीन चावला और जय भानुशाली लीड रोल में थे।
‘हेट स्टोरी 4’ फिल्म की शूटिंग सितंबर में लंदन में प्रारंभ हो चुकी है।