ओला ने विभिन्न वेंचर कंपनियों से 1.1 अरब (7,150 करोड़ रुपए) का निवेश जुटाया है. ओला का कहना है कि उसने अपने नवीनतम फंडिग राउंड में चीन की एक इंटरनेट कंपनी टेन्सेंट होल्डिंग लि. की अगुवाई में ये फंड जुटाया है.

कंपनी ने कहा, ‘इस फंडिंग राउंड में हमारे निवेशक सॉफ्टबैंक और अन्य अमेरिकी निवेशकों ने भी भाग लिया.” ओला इसके अलावा और फंड जुटाने के लिए अपने नए निवेशकों से बातचीत कर रही है. ओला के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘टेन्सेंट होल्डिंग्स को अपने नए साझीदार के रूप में प्राप्त कर हमें बेहद खुशी हो रही है. हमारा उद्देश्य भारत में एक वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी और भविष्यवादी यातायात प्रणाली का निर्माण करना है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे नये पार्टनर्स भारत में एकसाथ मिलकर परिवहन के भविष्य का निर्माण करने के हमारे जुनून को साझा करते हैं. हम उनके वैश्विक परिदृश्यों और इकोसिस्टम्स से सीखने और लाभ प्राप्त करने के लिए तत्पर हैं.’ टेन्सेंट होल्डिंग्स के अध्यक्ष मार्टिन लाउ ने कहा, ‘ओला की अनूठी स्थानीय पेशकशों को भारत की बढ़ती परिवहन जरूरतों के अनुरूप बनाया गया है.’

ओला देश भर के 110 शहरों में मौजूद है. ये सभी राइडशेयरिंग के लिए कनेक्टेड कार प्लेटफॉर्म- ओला प्ले के साथ सुसज्जित हैं.फंडिंग के अपने नए राउंड के साथ ओला द्वारा देश की अनूठी यातायात जरूरतों को पूरा करने के लिए आपूर्ति, टेक्नोलॉजी एवं अत्याधुनिक नवाचारों में महत्वपूर्ण निवेश किए जाएंगे. बयान में कहा गया कि कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एवं मशीन लर्निग क्षमताओं में उल्लेखनीय तकनीकी निवेश करेगी, ताकि भारत की अनूठी मोबिलिटी समस्याओं का समाधान किया जा सके.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version