नई दिल्ली : एक समय था जब मोबाईल फोन के बाजार में चारों ओर सैमसंग ही छाया रहता है, लेकिन आज के समय में बाजार में कई तरह के फोन सस्ते दाम में उपल्ब है, जिसका सीधा असर सैमसंग पर हुआ है। अपनी घटती लोकप्रियता को बचाने के लिए कंपनी आय दिन अपने फोन की कीमतो में गिरावट ला रही है।

दरअसल सैमसंग ने पिछले दिनों 6GB रैम के साथ अपना पहला स्मार्टफोन C9 प्रो को लॉन्च किया था, जिसके बाद कंपनी ने कई बार इस फोन के दान कम किए हैं, इस कड़ी में आगे बढ़ते हुए अब कंपनी ने अपने इस फोन के दाम में फिर से कटौती की है।

बता दें कि शुरुआत में इस फोन की कीमत 36,900 रुपये था, जब कंपनी ने इस फोन को लॉच किया था, इसके बाद कंपनी ने इसकी कीमत में 5000 रुपये की कटौती करते हुए नया कीमत 31,900 रुपये कर दिया। जिसके बाद अब एक बार फिर से 2000 रुपये की कटौती करते हुए इस फोन की कीमत 29,900 रुपया कर दिया गया।

इस फोन को आप नई कीमत पर मसंग की वेबसाइट और दूसरे ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं।

आइए जानते है फोन की खासियत क्या है…

इस फोन में 6 इंच का फुल HD डिस्प्ले है

यह फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 635 प्रोसेसर दिया गया है

6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमरी

मेमरी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ा सकते हैं

फोन में 16MP कैमरे बैक और फ्रंट कैमरा दिया गया है

यह फोन ड्यूल सीम सपोर्ट करता है,

ऐंड्ररॉयड मार्शमैलो पर चलने वाले इस फोन में 4000mAh की बैटरी है

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version