सोनम कपूर.और करीना कपूर इन दिनों वीरे दी वेडिंग नाम की एक फिल्म में साथ काम कर रही हैं । इस फिल्म की प्रोड्यूसर सोनम की बहन रेहा कपूर हैं। लोकेशन से आ रही पिक्स और वीडियोज़ को देखकर तो लग रहा है कि वीरे दी वेडिंग के सेट का माहौल काफी ख़ुशगवार है लेकिन सेट पर मौजूद लोगों का कुछ और ही कहना है। ख़बर है कि फिल्म के सेट पर सोनम और करीना के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल सोनम की बहन रेहा फिल्म की प्रोड्यूसर हैं इस वजह से सोनम शूटिंग के दौरान कुछ ज़्यादा ही इंटरफेयर करती हैं। सोनम कपूर अपने हिसाब से फिल्म को शूट करवाना चाहती हैं। वो एक एक सीन में अपनी टांग अड़ाती हैं।खबर है कि सोनम की दख़लअंदाज़ी करीना को बिल्कुल भी रास नहीं आती है.. और इस बात को लेकर बेबो कई बार मस्सकली सोनम से नाराज़ हो चुकी हैं। हालांकि फिल्म की प्रोड्यूसर यानी सोनम की बहन रेहा सेट पर चल रही कैटफाइट की ख़बर बाहर नहीं निकलने देना चाहती हैं वो इस सीरियस माहौल के बीच दोस्ती के वीडियोज़ बनाती हैं और उसे सोशल साइट पर अपलोड करवाती हैं

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version