बॉलीवुड की लैला सनी लियॉन आज किस मुकाम पर हैं ये हमें बताने की जरूरत नहीं है । लैला की अदाएं लोगों के सिर चढ़कर बोलती हैं । सनी की फैन फोलॉइंग भी काफी अच्छी है । सनी लियॉन हमेशा ही खबरों में रहती हैं। चाहे वो कोई फिल्म हो या फिर कोई आइटम सॉन्ग। सनी की फैन फोलॉइंग भी काफी है इसीलिए सनी अपनी फिल्मों के जरिए काफी लाइमलाइट में रहती हैं। पिछले काफी टाइम से सनी पर्दे पर नजर नहीं आईं है। लेकिन जल्द ही सनी पर्दे पर दस्तक देने जा रही हैं। हाल ही में सनी लियोन की फिल्म ‘तेरा इंतजार’ का टीजर रिलीज किया गया है ।फिल्म का ये टीजर रोमांस और सस्पेंस से भरा हुआ है । टीजर में सनी और अरबाज का एक छोटा सा किसिंग सीन भी है । टीजर में बताया गया है कि अरबाज और सनी एक दूसरे से प्यार करते हैं और एक दिन अचानक अरबाज कहीं लापता हो जाते हैं । अचानक ही अरबाज का मर्डर हो जाता है । जिसके बाद उस कातिल तक पहुंचने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हैं ।

फिल्म में सनी और अरबाज के अलावा सुधा चंद्रन, सलिल अंकोला, ऋचा शर्मा, गोहर खान, हनीफ नोयडा, भानी सिंह और आर्य बब्बर नजर आएंगे। इस फिल्म को अमन मेहता और बीजल मेहता प्रोड्यूस कर रहे हैं। तो वहीं राजीव वालिया ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। इसके साथ ही सनी और अरबाज़ पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version