अकसर होठों के फटने की समस्या से की लोग गुजरते है। जिस तरह त्वचा और चेहरे की देखभाल के लिये कई प्रयास किये जाते है । उसी तरह होठों के लिये भी देखभाल करना आवश्यक है। फटे होठों पर पेट्रोलियम जेली, ग्लिसरीन और नारियल लगाएं जिससे आपके होंठ मुलायम, व चमकदार बने रहेंगे।होठों को भी नमी की जरूरत होती है, इसलिए पानी, फल और सब्जियों का खूब सेवन करें। अपने होठों को मुलायम और गुलाबी रखने के लिए हमेशा पट्रोलियम जेली लगाएं। ज्यादा रूखी त्वचा और फटे होठों के लिए ग्लिसरीन को होठों और आंखों के आसपास के हिस्सों पर लगाएं।