गोड्डा जिले के 198 शिक्षकों को हाई कोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है. अब छठ पूजा के बाद सभी शिक्षकों को स्थानांतरित किये विद्यालयों में पढ़ाना होगा. इनमें से 90 शिक्षकों पहले ही अपने स्थानांतरित स्कूलों में ज्वाइन कर चुके थे.
उपायुक्त के आदेशानुसार मई महाने के 22, 25 तथा जून महीने में 17 को जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा जिले के 198 वैसे शिक्षकों का ट्रांसफर करने का फैसला लिया. यह शिक्षक एक विद्यालय में पांच या उससे अधिक वर्षों से पदस्थापित थे. इस फैसले के बाद 90 शिक्षकों ने तो अपना योगदान दे दिया था मगर शेष बचे शिक्षक हाईकोर्ट की शरण में चले गए थे.
हालांकि हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद टीचर्स में मिली जुली प्रतिक्रिया है. जिला जन संपर्क पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि हाई कोर्ट के फैसले का सम्मान करना सभी के लिए सर्वोपरि है.