बोकारो (झारखंड)।यहां के गोमिया थाना क्षेत्र स्थित साड़म तिवारी टोला में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट पकड़ा है। पुलिस ने छापेमारी करते हुए रैकेट की सरगना गजनी तिवारी को अरेस्ट कर लिया है। उसके साथ एक अन्य लड़की और दो लड़के भी आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़ी गई लड़की पश्चिम बंगाल की है। यहां घर में सेक्स रैकेट चल रहा था। कई दिनों से मिल रही थी शिकायत…
– बोकारो के एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि गजनी तिवारी नामक महिला के बारे में सेक्स रैकेट चलाने की शिकायत पुलिस को कई दिनों से मिल रही थी।
– इसके बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाकर उसे अरेस्ट कर लिया। सभी गिरफ्तार लोगों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
– बीती देर रात पुलिस ने बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन और एएसपी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में रेड की थी। इसमें महिला थाना प्रभारी और गोमिया थाना प्रभारी भी शामिल थे।