चंद दिनों पहले तक साथ-साथ सरकार चला रहे ‘चाचा-भतीजे’ के बीच रिश्‍ते और बिगड़ते जा रहे हैं. आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उनकी नीतियों के खिलाफ जमकर प्रहार किया है.

प्रदेश के पूर्व डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार कई ट्वीट किए. उन्‍होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ नीतीश के महायज्ञ में भाग लेने पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुर्सी के मोह में नीतीश संघयुक्त भारत बनाने पर काम कर रहे हैं.

बता दें कि नीतीश और भागवत बुधवार को आरा जिले के चंदवा में रामानुज स्वामी की 1000वीं जयंती पर आयोजित समारोह के समापन पर महायज्ञ में भाग ले रहे हैं.

क्राइम और भ्रष्‍टाचार पर भी घेरा

तेजस्‍वी यादव ने प्रदेश सरकार को अपराध और भ्रष्‍टाचार के मुद्दे पर भी घेरने की कोशिश की. अपने ट्वीट में उन्‍होंने सृजन घोटाले का जिक्र किया. साथ ही सरकार पर सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को धमकाने का भी आरोप लगाया.बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर मौजूदा सरकार बनाने से पहले, 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. लालू के बेटे तेजस्वी यादव उस सरकार में डिप्‍टी सीएम थे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version