खबरंदाजी. पश्चिम बंगाल में अपने पैर जमाने के लिए बेताब भाजपा के लिए अच्छी खबर है कि… तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता मुकुल राय अब ममता के साथ नहीं हैं! भाजपा को पश्चिम बंगाल में जमेजमाए नेताओं की सख्त जरूरत है, वहां पौधरोपण का समय गुजर चुका है अब तो वहां राजनीतिक हरियाली के लिए वृक्षारोपण की जरूरत है! उधर, भाई मुकल राय के लिए भी भाजपा से बेहतर राजनीतिक भवन नहीं है? रही बात, आपसी आरोप-प्रत्यारोप की तो… राजनीतिक वाद-विवाद प्रतियोगिता में तो यह चलता रहता है! रात गई, बात गई… दिल बदला, दल बदला! खबर है कि… केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने कोलकाता में मुकुल राय की संगठनात्मक क्षमता की प्रशंसा की है, जाहिर है… मेहमानों का स्वागत तहेदल किया जाएगा! कभी मुकुल राय के तृणमूल में रहते हुए भाजपा ने उनके विरूद्ध भी अनेक मुद्दे उठाए थे लेकिन अब मुद्दे की बात यह है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को एक बड़े पॉलटिकल फेस की जरूरत है और मुकुल राय ऐसा पॉलटिकल फेस बन कर तृणमूल के खिलाफ भाजपा का राजनीतिक महल खड़ा कर सकते हैं! वैसे मुकुल राय अकेले नहीं आएंगे, अपनी सेना के साथ आएंगे जो सेना अगले लोकसभा की चुनावी महाभारत में बड़े काम आ सकती है! मुकुल राय के भाजपा में जुडऩे के बाद ही कई तृणमूल कार्यकर्ता भी… महाजनो येन गत: स पन्था: की तर्ज पर आगे बढ़ेंगे! खबर है कि… मुकुल राय को तृणमूल से बाहर करने के विरोध में तृणमूल नेता शुभ्रो रॉय चौधरी ने भी इस्तीफा दे दिया, उन्होंने कहा कि… मैं बीजेपी की राज्य समिति का सदस्य था… मुझे टीएमसी में लाने वाले मुकुल ही थे, जब वह ही पार्टी में नहीं हैं तो फिर मेरा यहां क्या काम? मुझे अब टीएमसी के साथ जुड़े रहने का कारण नहीं दिख रहा! याद रहे, पश्चिम बंगाल में ताजा चुनावों में भाजपा कई स्थानों पर दूसरे नंबर पर रही जरूर थी लेकिन राजनीतिक गणित में तृणमूल से बहुत पीछे थी और यही वजह है कि राजनीतिक पंडित मानते हैं कि इसमें दोराय नहीं कि… मुकुल राय-भाजपा का जोड़ पश्चिम बंगाल में वोटों की अंक गणित सुधार सकता है! भाजपा को पश्चिम बंगाल में तकरीबन एक दर्जन सीटों पर उम्मीद की किरण नजर आ रही है तो मुकुल राय को भी ऐसा राजनीतिक सहारा चाहिए जो हर स्तर पर तृणमूल से लडऩे की क्षमता रखता हो… खैर, मुकुल राय को फायदा हो कि नहीं, भाजपा का राजनीतिक भविष्य पश्चिम बंगाल में जरूर उज्ज्वल नजर आ रहा है!

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version