जन शिकायतों पर कार्रवाई न करने वाले विभागों और जिलों की समीक्षा करते हुए वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए सुनवाई करते हुए मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने मंगलवार को जन शिकायतों के निपटारे में फिसड्डी रहने वाले जिले और विभागों को जमकर फटकार लगाई.
मगंलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री के सचिव ने उर्जा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जन कल्याण और समाज कल्याण विभाग के लचर व्यवस्था पर संबंधित नोडल ऑफिसर्स को फटकार लगाई और कई नोडल ऑफिसर्स को शो कॉज भी किया.
मुख्यमंत्री के सचिव ने चतरा में बिजली विभाग की लापरवाही से बच्ची की मौत के बाद परिजनों को मुआवजा नहीं मिलने वर नोडल ऑफिसर को शो कॉज नोटिस जारी किया. स्वास्थ्य विभाग के प्रक्रिया पर भी सचिव ने सवाल जवाब पूछे.
इस दौरान धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, पलामू, रामगढ़ और पाकुड़ के नोडल ऑफिसर को फटकार लगाई. इसके साथ ही पलामू के लापरवाह पदाधिकारियों के बारे में ब्यौरा भी मांगा. समाज कल्याण विभाग, नगर विकास विभाग,कल्याण और उर्जा विभाग की लापरवाही का मामला सीधी बात में रखने का निर्देश निर्देश भी दिया गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने साप्ताहिक समीक्षा में दिए गए निर्देश का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों को कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी दी.