झारखंड में बरकाकाना में गोमो रेलखंड के मनुआ फुलसराई में मानव रहित रेवले फाटक में मंगलवार की सुबह तीन बजे ट्रेन और टाटा सूमो में जोरदार टक्कर हुई. इस टक्कर में कई लोग घायल हो गए.
इस टककर में गाड़ी के परखच्चे उड़े गये. तड़के सुबह की घटना होने के कारण घायलों की संख्या की जानकारी नहीं मिल सकी है. ट्रेन की टक्कर में टाटा सूमो आधा किलोमीटर तक घसीट कर चली गई.
दुर्घटना में घायलों का इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस दुर्घटना के बारे में रवि साहू ने बताया कि यह घटना नई सराय और बिंझार के पास मनुआ में घटी है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रेलवे से फाटक की मांग की.
स्थानीय लोगों ने कहा कि इस प्रकार की घटना के बाद यहां के लोग काफी डर गए हैं. लोगों ने बताया कि ये रास्ता गांव के बच्चे और बड़े बुजुर्ग रोजाना प्रयोग में लाते हैं इसलिए यहां जल्द से जल्द रेलवे फाटक बनाया जाना चाहिए. स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी तक उन्हें दुर्घटना ग्रस्त टाटा सूमो के मालिक और दुर्घटना में कौन लोग घायल हुए हैं इसकी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि इस दौरान यहां कोई भी रेलवे का अधिकारी नहीं आया है.