इस शुक्रवार यानि 6 अक्टूबर को कई फिल्में रिलीज हो रही है. इन फिल्मों में सैफ अली खान की ‘शेफ’ सबसे बड़ी फिल्म है. सैफ को अपनी इस फिल्म से जबरदस्त वापसी की उम्मीद है.
इसके अलावा विशाल मल्होत्रा, वरुण सोबती, शहाना गोस्वामी और रसिका दुग्गल जैसे कलाकारों की फिल्म ‘तू है मेरा संडे’ के अलावा जूली 2 और अक्सर 2 जैसी फिल्में भी रिलीज हो रही है.
इतना ही नहीं इसी शुक्रवार को हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लेड रनर 2049’ और एनिमेटिड मूवी ‘लेगो निन्जागो’ भी रिलीज हो रही है.
‘शेफ’ एक पिता और पुत्र की कहानी है और ये आज के जमाने में पारिवारिक रिश्तों के ताने-बाने पर आधारित है. फिल्म में सैफ एक ऐेसे पिता की भूमिका में हैं जो विदेश में रहता है और शेफ का काम करता है. फिल्म में सैफ एक तलाकशुदा व्यक्ति की भूमिका में है जो अपने बेटे से मिलने भारत आता है और फिर कहानी में एक ऐसा मोड़ आता है कि वो यहीं रुककर अपने खाने के बिजनेस को आगे बढ़ाने की योजना बनाता है.
इसके अलावा शहरों में जगह की कमी और दौड़ती भागती जिंदगी में राहत के दो पल ढूंढ़ने की कोशिश करते लोगों की कहानी है ‘तू है मेरा संडे’. इस फिल्म में कई कलाकार हैं जिनमें वरुण सोबती, शहाना गोस्वामी, रसिका दुग्गल, विशाल मल्होत्रा, मानवी गगरू जैसे कलाकार प्रमुख हैं.
इसके अलावा अनंत महादेवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अक्सर-2’ भी रिलीज हो रही है. वैसे तो ये फिल्म थ्रिलर है लेकिन इसमें बोल्ड सीन्स का जबरदस्त तड़का है. फिल्म में जरीन खान मुख्य भूमिका में हैं.
बोल्ड सीन्स की भरमार लिए सिर्फ अक्सर 2 ही नहीं बल्कि ‘जूली 2’ भी आ रही है. ये फिल्म 2004 में आई फिल्म ‘जूली’ का सीक्वल है. इस फिल्म में राय लक्ष्मी लीड रोल में हैं.
अगर आप हॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं तो इस हफ्ते आप ‘ब्लेड रनर 2049’ भी देखने जा सकते हैं. ये एक नियो नॉइर साई-फाई फिल्म है. ये 1985 में क्लासिक साई-फाई फिल्म ब्लेड रनर का सीक्वल है. इसके अलावा एनिमेटिड फिल्में देखने के शौकीन लोगों को लिए ‘लेगो निन्जागो’ भी रिलीज हो रही है.