नई दिल्ली : टेलीकॉम सेक्टर में जियो की एंट्री के बाद से ही दुसरे कंपनियों के शेयर डाउन हो गए हैं। क्योंकि जिओ भारत में काफी कम रेट्स में डाटा और कॉल्स की सुविधा दे रहा है। जिसके बाद दूसरी कंपनियों को भी अपने रेट्स कम करने पड़ रहे हैं।
हालांकि जियो ने हाल ही में अपने प्लान्स के रेट्स बढ़ाएं हैं। इसके बाद प्लान्स में कही प्रकार के चेंज आ गए हैं। पहले जियो का सबसे बड़ा 9999 रुपये का प्लान प्लान था। इस प्लान के तहत जियो 810GB डाटा कस्टमर्स को दे रही थी। जिसकी वैलिडिटी 15 महीने की थी। जो कि डाटा और कीमत के आधार पर टेलिकॉम इंडस्ट्री का सबसे बड़ा डाटा प्लान था।
लेकिन अब कंपनी ने इसे बंद कर दिया है और एर नए प्लान की घोषणा की है, जिसकी कीमत 4999 रुपये है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने कस्टमर्स को 350GB डाटा दे रही है जिसकी वैलिडिटी 360 दिन है। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें कोई डेली लिमिट नहीं है। यूजर चाहे तो एक दिन में पूरा डाटा खत्म कर दें या 1 साल का तक इसका यूज करें और साथ ही इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान को टेलिकॉम कंपनी का सबसे बड़ा डाटा प्लान कहा जा सकता है। क्योंकि इस रेट में कोई भी कंपनी ऐसा प्लान नहीं दे रही है।