गोड्डा नगर थाना क्षेत्र में अहले सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने दो बच्चों को कुचल दिया. एनएच- 133 मार्ग पर भतडीहा पेट्रोल पम्प के समीप घटी इस दुर्घटना में दोनों ही बच्चों की मौत हो गई. रिश्ते में दोनों मृतक सगे भाई बहन थे.

जानकारी के अनुसार इंटर प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा और आठवीं में पढ़ने वाला छात्र सड़क पार कर रहे थे जब यह दुर्घटना घटी. पहले बहन साइकिल से सड़क पार कर गई थी जब ट्रक ने उसे ठोकर मार दिया. इसे देख भाई तेजी से उस तरफ दौड़ा. मगर उसी अनियंत्रित ट्रक ने भाई को भी ठोकर मार दिया. ठोकर मार कर ड्राइवर ट्रक को भगाने लगा. लेकिन लोगों ने पीछा कर ट्रक को बिजली कार्यालय के समक्ष पकड़ लिया. मगर ट्रक ड्राइवर भाग गया.

दुर्घटना के बाद लोगों ने लगभग दो घंटे तक सड़क को जाम किए रखा. एसडीओ और एसडीपीओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाया और शव को उठाकर अस्पताल भेजवाया. गोड्डा एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा ने कहा कि दुखद सड़क दुर्घटना में दो भाई-बहन की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि परिजनों को सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के आधार पर भी अच्छी रकम दिलवाने की कोशिश की जाएगी. केस को भी मजबूत किया जाएगा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version