मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय लंबे वक्त से अपनी मूवी ‘फन्ने खां’ को लेकर सुर्खियो में हैं। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने मूवी की शूटिंग करने से ही इनकार कर दिया। एक वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार ऐश्वर्या अपने ड्रेस डिजाइनर से खुश नहीं थीं। उनके किरदार की बात करें तो ये एक पॉप स्टार का है।

वहीं उनके कॉस्ट्यूम में इंडियन टच था। किरदार के हिसाब से यह कपड़े सूट नहीं कर रहे थे। इसलिए ऐश्वर्या ने इस पर नाराजगी जाहिर की और पहले ही दिन शूटिंग करने से इनकार कर दिया। अपनी स्टार कास्ट को लेकर भी काफी चर्चा में रही थी। पहले खबर थी कि ऐश्वर्या अनिल कपूर के साथ रोमांस करती​ दिखाई देगी।

इसके बाद आर.माधवन का नाम सामने आया। लेकिन फीस को लेकर बात ना बनी और वे इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए। इस मूवी के लिए राजकुमार राव का नाम फाइनल हुआ है।

इस मूवी में अब वे ऐश्वर्या के साथ नजर आने वाले हैं। मूवी में अनिल कपूर भी एक अहम रोल कर रहे हैं। मूवी में वे एक लड़की के पिता के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। इसके लिए इन दिनों वह सफेद बालों में भी नजर आ रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version