बिग बॉस के घर में घमासान शुरु हो गया है. ज्यादातर कंटेस्टेंट एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे पड़े हैं. फिर चाहे बात सपना चौधरी की हो या हीना खान की. बिग बॉस के घर में ये सभी खुद को दूसरे से बेहतर और ताकतवर दिखाने की होड़ में लग गई हैं चाहे सामने वाला प्यार से माने या फिर लड़ाई से. अभी हम बात शिल्पा शिंदे और हीना खान की कर रहे हैं.बिग बॉस द्वारा दिये गये टास्क में शिल्पा को एक चिट्टी पढ़नी थी, जो अंगेजी भाषा में लिखी थी. शिल्पा को उसकी डिटेल समझने में परेशानी हो रही थी. हीना को उनकी बात समझ नहीं आई तो वे शिल्पा के पास गयीं और हाथ से चिट्ठी लेते हुए कहा कि अगर अंगेजी नहीं आती तो उसकी कोशिश भी नहीं करनी चाहिए.बिग बॉस-7 की विनर रह चुकी गौहर खान Bigg Boss के सभी एपिसोड देखती हैं. उन्होंने 6 अक्टूबर का एपिसोड देखा और ट्वीट कर हीना पर भड़क गयीं. हालांकि उन्होंने नाम तो नहीं लिया लेकिन ट्वीट में लिखा, ‘क्या पढ़ना ना आना कोई बुरी बात है ? अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती तो क्या आप अनएजुकेटेड हैं ?’