कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट ने दार्जीलिंग से अर्द्धसैनिक बलों को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने ममता सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह रोक लगायी है. इस रोक में 27 अक्तूबर तक केंद्रीय सशस्त्र बल अब दार्जीलिंग में ही रहेंगे. हालांकि केंद्र सरकार ने सोमवार को ममता के विरोध के बाद दार्जीजिंग में कानून-व्यवस्था बनाये रखने में मदद के लिये अर्द्धसैनिक बलों के 800 जवानों की तैनाती बरकरार रखने को मंजूरी दे दी थी. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा था कि अभी दार्जीलिंग में अर्धसैनिक बलों की तैनाती है और केंद्र सरकार त्योहारी मौसम में दूसरी जगहों पर ड्यूटी के लिये उनमें से 10 कंपनियों की तैनाती करना चाहती थी. हालांकि राज्य सरकार क्योंकि कुछ और वक्त के लिये उनकी तैनाती चाहती है ऐसे में गृह मंत्रालय ने नये सिरे से आकलन के बाद सिर्फ सात कंपनियों को हटाने का फैसला लिया है और बाकी आठ कंपनियां पहाड़ी इलाकों में बरकरार रहेंगी.