नई दिल्ली। सोशल मीडिया के जरीए भारतीयों सहित विदेशी नागरिकों को सहायता मुहैया कराने वालीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर दरियादिली का परिचय दिया है। सुषमा ने पाकिस्तान की एक बच्ची को भारत में इलाज के लिए भारतीय उच्चायोग से वीजा जारी करने का अनुरोध किया है। आंख के कैंसर से पीड़ित इस बच्ची के परिजनों ने भारतीय विदेश मंत्री से सहायता मांगी थी जिसके जवाब में उन्होने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को जल्द से जल्द मेडिकल वीजा देने के आदेश दिए।
सुषमा स्वराज ने मामले की जानकारी ट्विटर के माध्यम से शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तान की रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची अनामता फारख कैंसर से पीड़ित है जिन्होने भारत में इलाज लिए आवेदन किया है। इसके जवाब में मैनें इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से संपर्क साधा है, वहीं बच्ची को तत्काल मेडीकल वीजा जारी करने के आदेश दिए हैं।
सुषमा ने आगे लिखा कि फारख के अलावा एक अन्य पाकिस्तानी बच्चे को भी मेडीकल वीजा दिया जाएगा। उसे अस्थि मज्जा प्रतिरोपण की जरूरत है। विदेश मंत्री ने बच्चे के पिता से कहा कि हम आपके बच्चे को उपचार के लिए वीजा दे रहे हैं, उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
आपको बता दें कि बीते दिनों कराची की रहने वाली दिल की बीमारी से पीड़ित एक 7 साल की बच्ची को हार्ट सर्जरी के लिए विदेश मंत्रालय ने भारत आने का वीजा दिया था। पीड़ित बच्ची की मां ने ट्विटर (सोशल मीडिया) के माध्यम से भारतीय विदेश मंत्री से अनुरोध किया था कि उन्हे इलाज की इजाजत दी जाए जिसके जवाब में सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर लिखा कि ”हां, आपकी 7 वर्षीय बेटी की ‘ओपन हार्ट सर्जरी’ के लिए हम भारत में वीजा दे रहे हैं। हम उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी करते हैं।”