नई दिल्ली: इस साल दिवाली का त्योहार 19 अक्टूबर को मनाया जाएगा। लेकिन इससे पहले धनतेरस का त्योहार 17 अक्टूबर है। बता दें कि धनतेसर पर धातु खरीदना बेहद ही शुभा माना जाता है, ऐसे में कई लोग धनतेसर पर सोने या चांदी के सिक्के खरीदते हैं।
बता दें कि इस त्योहार में सोने के दुकान पर भारी भीड़ होती है, क्योंकि इस शुभ दिन को सभी लोगो धातु खरीदना चाहते है, जिसका फायदा उठाकर दुकानदारस आपको नकली सोना या मिलावटी धातु भी बेच सकता है। ऐसे में अगर आप भी धनतेरस पर सोने के सिक्के खरीदन पर विचार करे रहें है, तो आपके लिए ये जानकारी बेहद ही अहम साबित हो सकती है।
सोना खरीदने से पहले रखें ध्यान
सोने की शुद्धता का सबसे बड़ा पैमाना बीआईएस का हॉलमार्क है
सोना खरीदते वक्त हॉलमार्क के निशान वाली जूलरी ही खरीदें
हॉलमार्क सरकारी गारंटी है, जिसका निर्धारण भारत की एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड यानी बीआईएस करती है
सोना खरीदते सबसे खास यह होता है कि आप इसे अच्छी तरह से परख लें
आम तौर पर बाजार में दो तरह के सोने होने है
एक 24 कैरट का सोना शुद्ध सोना होता है
दूसरा 22 कैरट के सोने में जिंक या सिल्वर की मिलावट होती
बीआईएस सिर्फ 22, 18 और 14 कैरट के गोल्ड जूलरी की ही हॉलमार्किंग करता है
सोने के सिक्के टेंपर प्रूफ में पैक होते हैं, खरीते समय इसका ध्यान रखें
अगर आप बैंक या सरकारे से सोना खरीदते है तो नकली होने की संभवान न के बराबर होती है