अगर इस समय आपको बैंकों में कोई काम है तो उसको ज्यादा टालना ठीक नहीं है। दीपावली पर बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे। 14 अक्तूबर को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद हैं। जबकि कल 15 अक्तूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। उसके बाद 16, 17 और 18 अक्तूबर को बैंक खुले रहेंगे। 19 अक्तूबर को बैंकों में दीपावली की छुट्टी होगी। 20 अक्तूबर को गोवर्धन पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे। वही 21 अक्तूबर को भैयादूज की छुट्टी होगी।

22 अक्तूबर को रविवार के कारण लगातार चौथे दिन भी बैंकों में ताले लटके रहेंगे। 23 अक्तूबर से बैंक दोबारा से खुलेंगे। लगातार चार दिन तक बैंक बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी होगी। हालांकि सभी बैंकों ने इस दौरान एटीएम में कैश लोडिंग के लिए विशेष इंतजाम किए जाने का दावा किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version