बिहार के नवादा में एक बार फिर अपराधियों ने तांडव मचाया है. इस बार अपराधियों ने एक शिक्षक को गोलियों का शिकार बनाया है. जिले के वारसलीगंज थानाक्षेत्र के बागी बरडीहा रेलवे क्रासिंग के नजदीक दो बाइक सवार अपराधियों ने शिक्षक दिलीप रविदास को गोली मार दी जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गए.

दिलीप मन्जौर हाई स्कूल में शिक्षक हैं और अपनी ड्यूटी पूरी कर नवादा लौट रहे थे. इसी दौरान दो अपराधियों ने उनपर गोली दाग दी जिससे गोली उनकी बांह में जा लगी. किसी तरह उन्हें सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक दिलीप मूल रूप से पकरीबरावां के मरवां के रहने वाले हैं और फिलहाल किराये के मकान में रहते हैं. उन्होंने बताया कि केवल 2 लोग वे बाइक पर देखे थे जिसने गोली चलाई उसके बाद वे अपना होश खो बैठे.

परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई प्रकार की पुरानी रंजिश भी नही है. वारसलीगंज के थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह ने कहा कि पुलिस घायल युवक का बयान दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गई है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version