पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी कार्यक्रम के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पटना विवि को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की अपील की लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नजरअंदाज कर दिया.

आधे घंटे के संबोधन मेंप्रधानमंत्री के संबोधन पर कई बार तालियां भी बजी लेकिन पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा के मुद्दे पर उन्होंने कुछ नहीं बोला. हालांकि उन्होंने केंद्रीय विश्विविद्यालय के दर्जा से आगे की सुविधा देने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के 20 विश्वविद्यालयों (10 निजी विश्वविद्यालय और 10 सरकारी विश्वविद्यालय ) को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए उन्हें अगले पांच साल के दौरान 10 हजार करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देगी.

केंद्रीय दर्जा नहीं मिलने पर विपक्षी दलों ने आलोचना की है. बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी बिहार की जनता को अच्छे शब्दों के मायाजाल में निराश करके चले गए. ये भी एक जुमलेबाजी ही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version