बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं. बेगूसराय में अपराधियों ने एक सरकारी कर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक इंदिरा आवास सहायक था जिसे गोलियों से छलनी कर दिया.

इस वारदात के दौरान दूसरा शख्स बाल-बाल बच गया. घटना बडौनी थाना क्षेत्र के जैमरा गांव के पास घटी. जानकारी के मुताबिक बरौनी ब्लॉक में कार्यरत इंदिरा आवास सहायक कुंदन कुमार और रवि कुमार बाइक से बेगूसराय की तरफ आ रहे थे.

इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मोटरसाइकिल रोक ली और चाबी ले ली. फिर उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें कुंदन गंभीर रुप से घायल हो गए जबकि रवि कुमार ने एक बोलेरो में छिपकर अपनी जान बचाई.

आनन-फानन में लोगों ने कुंदन को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है और छानबीन में जुट गई है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version