मुंबई: बीते दिनों ही पटौदी खानदान की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान मां बनी थी, लेकिन आज बुधवार चार अक्टूबर को पटौदी खानदान में खुशी का लगातार दूसरा धमाका है। जी हां, अभिनेत्री सोहा अली खान का आज बर्थडे है। सोहा का जन्म आज के दिन ही 4 अक्टूबर 1978 को हुआ था। बता दें कि सोहा, शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की छोटी बेटी है। आज सोहा अपना 39वां जन्मदिन मना रही है।
बॉलीवुड में कैमरो के सामने से थोड़ी दूरी बना कर रहने वाली सोहा साल 2004 में आई फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ से अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया, लेकिन सोहा के नाम नाम ज्यादा हिट फिल्में नहीं हैं। सोहा फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से पहली बार लोगों की नजर में आईं थी।
कौन है अमर बुटाला- जिसने छोड़ दी सलमान खान फिल्म्स
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2015 में एक बेहद ही निजी समारोह में सोहा ने कुणाल खेमू से शादी कर लिया था। खबरो के अनुसार शादी से पहले यह कपल काफी समय तक लिव इन में भी रह चुका है। वहीं अगर कुणाल की बात करें तो वो भी पेशे से अभिनेता है। इसी साल 28 सितंबर को सोहा ने एक बच्ची को जन्म दिया है। जिसका नाम इनाया नौमी खेमू रखा गया है।
मनमोहन पर फिल्म, सोनिया राहुल भी हैं मुख्य- जाने कौन है एक्टर और ऐक्ट्रेस
बता दें कि सोहा अली खान को रंग दे बसंती फिल्म में अच्छे अभिनय के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया था।