नई दिल्ली:पाकिस्तान के ऊपर अब संकट के बादल आ चुके हैं। अमेरिका -पाकिस्तान के रिश्तों में अब दरार आ चुकी है। पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज न आए वाला है और न ही भला होने वाला है। अमेरिका के प्रमुख थिंक टैंक जोकि यूनाईटेड इंस्टीट्यूट ऑफ पीस के विशेषयज्ञ ने कहा कि ‘दोनों देशों के बीच अविश्ववास गहराया है’।

हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री अपना तीन दिवसीय दौरा खत्म करके लौटे थे। यूनाइटेड इंस्टीट्यूटट ऑफ पीस में पाकिस्तान पर वरिष्ठ विशेषज्ञ मोईद यूसुफ ने कहा कि ‘इस्लामाबाद और वाशिंगटन एक-दूसरे को बेहद संदेहास्पद नजरिए से देखते हैं’।

ICJ में कुलभूषण जाधव मामले पर याचिका दायर करने के लिए पाक तैयार

युसुफ ने कहा कि मुझे लगता है कि यह रिश्ता गंभीर संकट में हैं। उन्होंने कहा, ‘यह अविश्वास इतना गहरा है कि दोनों पक्षों के लिए इससे बाहर निकलकर उस तरीके को तलाशना बेहद मुश्किल होगा जिसमें वे एक दूसरे पर जरूरी भरोसा कायम रख सकें। यह विश्वास कर सकें कि वे जो कुछ भी करेंगे उसके प्रति गंभीर होंगे’।

वहीं, विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के अपना तीन दिवसीय वाशिंगटन दौरा शुक्रवार को खत्म किया था। अपनी यात्रा के दौरान आसिफ ने विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच आर मैक्मास्टर से मुलाकात की।

अमेरिका-पाकिस्तान के रिश्तों में अब दरार पड़ती जा रही है। अमेरिका के टिप्पणियों से साफ लगता है कि अब वह भी पाकिस्तान को असमंजस और शक के रूप में दिखता है। वहीं, अमेरिका पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान को विश्व स्तर पर चेतावनी और सतर्क होने को बार-बार कह रहा है।

वहीं, पाकिस्तान इन सबके बावजूद सुधरने का नाम लेने को तैयार नहीं है। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में कश्मीर लड़की की नकली तस्वीर दिखाकर पाकिस्तान का झूठा चहरा पूरी दुनिया को सामने आया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version