पटना:  भ्रष्टाचार मामले में घिरे लालू एंड फैमिली की मुसीबतें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। शनिवार को आयकर विभाग ने राजद मुखिया लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी हेमा यादव की पटना स्थित तीन संपत्तियों को अस्थाई तौर पर जब्त कर लिया है।

आयकर विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि दानापुर और फुलवारी शरीफ स्थित राबड़ी देवी और उनकी बेटी हेमा की तीन संपत्तियां 90 दिनों के लिए अस्थाई तौर पर जब्त कर ली गई हैं। आयकर विभाग से मिली जानकारी के ​अनुसार पटना के फुलवारी शरीफ और दानापुर में जब्त किए गए भूखंड राबड़ी और उनकी बेटी हेमा को उनके घर काम करने वाले नौकरों ने दान में दिए थे।

बेनामी संपत्ति के तहत आयकर विभाग बहुत जल्द ही राबड़ी देवी और उनकी बेटी हेमा को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। इस पूरे मामले की जांच आयकर विभाग की एक विशेष जांच टीम कर रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने लालू एंड फैमिली की कई बेनामी संपत्तियों के खुलासे किए थे। इसके बाद से आयकर विभाग ने लालू एंड फैमिली के नाम से जुड़ी प्रॉपर्टीज की जांच करनी शुरू कर दी है।

आपको बतादें कि जहां एक ओर सीबीआई रेलवे टेंडर घोटाले में लालू यादव,राबड़ी देवी और उनके पुत्र तेजस्वी को आरोपी बना रखा है। वहीं कई बेनामी संपत्ति मामले में भी आयकर विभाग की छापेमारी और कार्रवाई जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version