वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान, चीन और पाकिस्तान को लेकर भी सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि हम चीन के खिलाफ पूरी तरह सक्षम हैं। जरूरत पढ़ने पर हम कम समय के नोटिस पर जंग करने के लिए तैयार हैं।
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक में वायु सेना को शामिल किया जाना है चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पर आखिरी फैसला सरकार को लेना है। उन्हांने कहा कि चुंबी वैली में अभी भी चीन की सेना मौजूद है लेकिन जब उनकी अभ्यास खत्म हो जाएगा तो वो वापस चले जाएंगे।
धनोआ ने कहा कि वर्ष 2032 तक वायुसेना 42 लड़ाकू विमानों की स्वीकृत क्षमता हासिल कर लेगी।