झारखंड के सरायकेला जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के जिला कमेटी द्वारा सोमवार को पेट्रोल डीजल से वैट हटाने को लेकर समाहरणालय परिसर में जमकर प्रदर्शन किया गया.

प्रदर्शन के दौरान जेएमएम कार्यकर्ताओं ने झारखंड की रघुवर सरकार की नीतियों के खिलाफ लगातार नारे लगाए. वहीं प्रदर्शन के बाद जेएमएम के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम डीसी को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा है.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए जेएमएम के जिला अध्यक्ष रंजीत प्रधान ने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमत ज्यादा होने के कारण आम लोग महंगाई से त्रस्त हैं. ऐसे में इसमें लगा वैट अविलंब हटाया जाए, ताकि लोगों को इस महंगाई के दौर में थोड़ी राहत मिल सके.

जेएमएम के जिला अध्यक्ष ने खाद्य सुरक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता लाकर सिस्टम को बेहतर करने की मांग की है. साथ ही जिला अध्यक्ष रंजीत प्रधान ने यह आरोप लगाते हुए कहा है कि अभी खाद्य आपूर्ति में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि जो योग्य लाभुक हैं उन्हें राशन से वंचित किया जा रहा है, वहीं अयोग्य लाभुक सरकारी राशन का भरपूर फायदा उठा रहे हैं. यही कारण है राज्य में गरीब और गरीब होता जा रहा, साथ ही अमीर और भी अमीर होता जा रहा है. गरीब भूख से मर रहे हैं, लेकिन सरकार का कोई ध्यान नहीं जा रहा है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version