पलामू: झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। शाहपुर नई मुहल्ला में अपराधियों ने पहले एक युवक को अगवा किया, फिर बेरहमी से पिटाई करते हुए तीन किलोमीटर दूर ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान चैनपुर पठान मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय हसन अली के रूप में हुई है, जो मुंबई में पेंटिंग का काम करता था और मोहर्रम के समय घर आया था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, लगभग पांच अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। हसन अली अपने दोस्त विनय अग्रवाल के साथ अस्पताल चौक के पास बैठा था, तभी हमलावरों ने दोनों की पिटाई की और हसन को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए। तीन किलोमीटर दूर ले जाने के बाद, उसे फिर से पीटा गया, चाकू से वार किए गए और अंत में गले में गोली मार दी गई। विनय ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद शाहपुर नई मुहल्ला से हसन का शव बरामद किया गया।
घटनास्थल से मृतक की जेब से प्रतिबंधित सिरप बरामद होने से मामले में ड्रग्स कनेक्शन की आशंका भी जताई जा रही है। परिजनों ने शाहपुर के सद्दाम नामक युवक पर हत्या का संदेह व्यक्त किया है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिनमें अपराधियों को हसन अली को ले जाते हुए देखा जा सकता है। पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
चैनपुर थाना प्रभारी राम शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राजा मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हसन अली भी वर्ष 2020 में एक हत्याकांड का आरोपी रह चुका है और जेल भी गया था। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए अभियान चला रही है।