अजमेर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रसाद योजना के तहत पुष्कर में 44 करोड़ रुपए में से मंगलवार को चौबीस करोड़ रुपए के विकास कार्यों के शुभारंभ पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में 525 करोड़ रुपए की लागत से 125 मंदिरों का विकास किया जाएंगा। सीएम राजे तीर्थराज पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर विकास परियोजना, सौंदर्यकरण, भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद पुष्कर मेला मैदान पर आयोजित जनसभा में बोल रही थी।
उन्होंने बताया कि पुष्कर मास्टर प्लान के तहत प्रमुख धार्मिक स्थलों को 367 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। उन्होंने ब्रह्मा नगरी में दुकानों का रंग चंदन जैसा तथा दुकानों के बोर्ड एक रंग के समान रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जयपुर पुष्कर बाइपास पर बीस हेक्टेयर जमीन पर हर्बल गार्डन विकसित किया जाएगा तथा पुष्कर सरोवर के चहुंओर विद्युत लाइनों के जाल को हटाने तथा अंडरग्राउंड विद्युत व्यवस्था पर किए गए पांच करोड़ के अलावा होने वाले अतिरिक्त खर्च के बजट जुटाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने पुष्कर की जनता का आह्वान किया है कि वे पुष्कर के विकास में सरकार और प्रशासन का भरपूर सहयोग करें। उन्होंने देश के लिए आज ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि भगवान ब्रह्माजी द्वारा दी गई जिम्मेवारी को हम पूरी तरह से निभाएंगे और राज्य सरकार यह काम पूरी तेजी से कर रही है। उन्होंने पुष्कर के विकास का दृढ संकल्प लेते हुए काम करने में कोई कमी नहीं रखने का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा पुष्कर का विकास हमारे लिए जरूरी है।
ब्रह्मा मंदिर के विकास के साथ साथ घाटों का विकास, जीर्णोधार के साथ साथ पवित्र सरोवर का जल निर्मल एवं साफ हो इसके लिए गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए चार करोड़ की लागत से कार्य शुरू कर दिया गया। सीएम राजे ने विश्वास दिलाया कि अब पुष्कर मंदिर में असहाय लोग भी एक्सेलेटर के जरिए दर्शन कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने सभा में दिवंगत सांसद सांवरलाल जाट को श्रद्धांजलि देकर लोकसभा उपचुनाव का बिगुल बजाते हुए कहा कि पुष्कर के धार्मिक व पर्यटन महत्व के विकास के साथ अगले साल अगस्त में ब्रह्मा मंदिर विकास कार्यों का हम सब मिलकर लोकार्पण करेंगे। इससे पहले सभा स्थल पहुंचने पर सीएम राजे ने जन समूह का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और मंच पर विराजमान साधू संतों का आशीर्वाद लिया। मंच से बैठे बैठे ही रिमोट के जरिए ब्रह्मा मंदिर विकास परियोजना की शिला पट्टिका का अनावरण भी किया।