बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर के कालीबाग आउट पोस्ट इलाके में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने नाबलिग से बलात्कार किया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी युवक बच्ची को मिठाई खिलाने का झांसा देकर अपने घर ले गया और फिर अबोध बच्ची के साथ बलात्कार किया।इस संबंध में पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेश कुमार पटवा (26) को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि पीडि़त बच्ची को चिकित्सीय जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।