फतेहपुर। जनपद में सड़क हादसों के थमने का सिलसिला खत्म नहीं हो पा रहा है। मंगलवार को जनपद के ललौली, खागा और कल्यानपुर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में हुए सड़क हादसों में एक छात्रा सहित पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बाइक सवारों को कार ने रौंदा, नाना-नाती की मौत
ललौली के चांदपुर थाना क्षेत्र के सरहन बुजुर्ग गांव निवासी जब्बार की पत्नी सहाना (35) अपने पुत्र आबिद (4) और पुत्री आफरीन (8) के साथ रविवार को अपने मायके बहुआ आई थी। कई दिन रुकने के बाद सहाना अपने बच्चों को लेकर अपने पिता सुल्तान (58) के साथ बाइक से वापस घर जा रही थी। तभी वह खुर्मा नगर के पास ही पहुंचे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक से गिरकर आबिद और सुल्तान कार की चपेट में आ गए। हादसे में आबिद की मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस ने सभी को बिन्दकी सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टर ने सुल्तान की हालत गंभीर देख उसे कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय सुल्तान की भी मौत हो गई। हादसे की खबर पाकर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा रहा।
रोडवेज ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत
चौडगरा के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के विजय कुमार सोनकर (23) पुत्र रामबली सोनकर सौंरा स्थित एक काटन मिल में नौकरी करता था। परिजनों ने बतया कि मिल में साथ काम करने वाले गांव के ही दीपक (22) पुत्र महेन्द्र के साथ रोज की तरह मंगलवार को फैक्ट्री जाने के लिए निकला था। तभी चौडगरा पुल में कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक से दोनों गिरकर बस की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से घायलों को गोपालगंज सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डाक्टर ने विजय को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा रहा।
ट्रक ने छात्रा को कुचला, मौत
खागा कोतवाली क्षेत्र के खैरापुर मजरे कटोघन गांव निवासी अवधेष यादव की पुत्री अर्चना यादव (17) कस्बे के कमला बालिका इंटर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को रोज की तरह अर्चना साइकिल से कालेज पढ़ने गई थी। दोपहर में छुट्टी होने के बाद अर्चना साइकिल से वापस घर की ओर जा रही थी। तभी वह हाईवे में अकुड़िहा मोड़ के पास ही पहुंची थी कि पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गया। टक्कर लगते ही अर्चना की साइकिल से गिरकर ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे के बाद पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा रहा।
मामा-भांजे का ट्रक ने मारी टक्कर, मामा की मौत
खागा में कस्बे के गांधी पार्क के पास रहने वाला राममोहन (22) पुत्र मग्घू पासवान चौकी चौराहे के पास मोटर वाइन्डिंग का काम करता था। परिजनों ने बताया कि रविवार को राममनोहर अपनी बहन की ससुराल सदर कोतवाली के बादलपुर गांव गया था, जहां से मंगलवार सुबह वह अपने भांजे संदीप को लेकर वापस खागा की ओर जा रहा था। तभी आधारपुर मोड़ के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरी। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक राममनोहर की मौत हो चुकी थी। वहीं संदीप हादसे मे बाल-बाल बच गया। हादसे की जानकारी पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा रहा। बता दें कि राममोहन की सगाई हो चुकी थी और शादी फरवरी माह में होनी तय थी।
सड़क हादसों में चार लोग घायल
औंग के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाखा गम्हरी गांव निवासी मनोज (25) पुत्र स्व. सुखदेव मंगलवार को अपने ममेरे भाई ललौली के मुत्तौर निवासी उदय पाल (40) पुत्र चुनकी के साथ बाइक से अपने खेत देखने कोरवां गांव जा रहा था। तभीर बसंतीखेड़ा के पास कार की टक्कर लगने से गिरकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। उधर कानपुर के जाजमऊ के रहने वाले इसरार (55) अपनी पत्नी हुस्नआरा (50) व दो अन्य लोगों के साथ एक मिट्टी में शामिल होने के लिए कोरवा गांव जा रहे थे। तभी गोधरौली के पास आगे रुकी रोडवेज बस ने अचानक बस को बैक कर दिया। जिससे कार में टक्कर लग गई। हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए और अन्य लोग बाल-बाल बच गए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version