आईआईटी और मेडिकल की कोचिंग के लिए देशभर में विख्यात सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार मंगलवार को रांची पहुंचे. आनंद कुमार ने इस मौके पर कहा कि वो पटना की तरह रांची में भी सुपर 30 कोचिंग संस्थान खोलने की योजना बना रहे हैं.
रांंची में सुपर 30 कोचिंग संस्थान में खोलने के उद्देश्य से आए आनंद कुमार को झारखंड विधानसभा के स्पीकर दिनेश उरांव ने सम्मानित भी किया. आनंद कुमार को सम्मानित करते हुए स्पीकर दिनेश उरांव ने सुपर 30 के कार्यों की सराहना करते हुए आनंद कुमार को झारखंड सरकार हर संभव सहयोग करने को तैयार है.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सुपर 30 ने बिहार और देश को कई छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की परीक्षाओं में सफलता दिलाई है, उसी प्रकार रांची में भी सुपर 30 संस्थान खुलने से झारखंड के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में आनंद कुमार का मार्ग दर्शन मिलेगा.
रांची में सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा कि झारखंड की ओर से मिले सम्मान से उन्हें काफी खुशी मिली है. उन्होंने कहा कि वह झारखंड में भी बिहार की तरह कोचिंग स्थान खोलने पर विचार कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वो यहां के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों और आदिवासी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन देंगे. अानंद कुमार ने कहा कि वो पटना के तर्ज पर झारखंड के छात्रों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, कलर्क और यूपीएससी की परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन देंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही झारखंड में बदलाव आएगा और वो झारखंड सरकार को शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के सकारात्मक प्रयास में उनकी पूरी तरह से मदद करेंगे.