कोलकाता: नोटबंदी को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए पश्चिम बंगाल की मुयमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले को सबसे बड़ी आपदा बताया है। उन्होंने आगे कहा कि, इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए।

बनर्जी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर पुरानी बातें को उठाते हुए कहा, जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि नोटबंदी का फैसला सबसे बड़ी त्रासदी थी और इसने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह तबाह कर दिया है। इसके बाद केन्द्र सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर कानून(जीएसटी) के रूप में बड़ा जोखिम लिया, लेकिन सरकार ने उपयुक्त योजनाएं बनाए बगैर इसे इतनी जल्दबाजी में क्यों लागू किया? इससे सबसे अधिक आम लोग तथा व्यापारी वर्ग प्रभावित हुआ है। इस मामले में पूरी जांच कराए जाने की आवश्यकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version