मारुति सुजुकी ने भारत में ऑल्टो 800 उत्सव एडिशन लॉन्च कर दिया। एंट्री लेवल हैचबैक के इस स्पेशल एडिशन की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3.54 लाख रुपए है। मारुति सुजुकी ने आगामी त्योहारी समय को देखते हुए ऑल्टो 800 में अपडेट किया है। इस कार के एक्सटीरियर व इंटीरियर में ही कुछ बदलाव है। यह एडिशन हैचबैक के एलएक्सआई और वीएक्सआई ट्रिम पर बेस्ड है।

इस स्पेशल एडिशन मॉडल के साइड प्रोफाइल में नए ग्राफिक्स जैसे फीचर हैं, जिनमें ओआरवीएम कवर गार्निश, डोर सील गार्ड व अदर एसेसरीज हैं। इंटीरियर में नया सीट कवर है। इसके अलावा यह कार रिवर्स पार्किंग सेंसर्स के फोर्म में नए सेफ्टी फीचर से भी इक्विप्ड है। इसमें सेम 796सीसी थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 47.3बीएचपी और टॉर्क का 69एनएम प्रोड्यूस करता है। इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से कपल्ड है। ऑल्टो 800 के वीएक्सआई ट्रिम में रिमोट कीलैस एंट्री, रियर डोर चाइल्ड लॉक व सेंट्रल डोर लॉकिंग जैसे फीचर्स हैं। ड्राईवर साइड एअरबैग ऑप्शन के रूप में ऑफर किया गया है।

ऑल्टो 800 उत्सव एडिशन स्टैंडर्ड वीएक्सआई ट्रिम पर 20 हजार रुपए से ज्यादा का प्रीमियम है। ऑल्टो 800 के राइवल रेनॉल्ट क्विड, हुंडई ईयोन व डेटसन रेडी-गो हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version