बीजिंग। विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज कैरोलिन वोज्नियाकी को आज यहां चाइना ओपन के पहले दौर में स्थानीय प्रबल दावेदार से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा लेकिन वह जीत दर्ज कर अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं। इस दानिश खिलाड़ी ने 6-1, 6- 7, 6-1 से जीत दर्ज की और अब वह दूसरे दौर में अनास्तासिया पावलयुचेंकोवा से भिड़ेंगी। वोज्नियाकी को पिछले हते वुहान ओपन में शुरुआती दौर से बाहर हो गई थी, जिन्हें यूनान की मारिया साकारी से हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं, गत चाइना ओपन चैम्पियन एग्निस्का रादवांस्का ने जर्मनी की क्वालीफायर कैरीना विदोट को 7- 5, 6-3 से पराजित किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version