उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू विजयवाडा मे हैं। मंगलवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वैंकेया नायडू ने कहा कि दूसरी भाषाएं पढ़ना और जानना बहुत जरूरी है लेकिन मातृभाषा को नजरअंदाज न करें।
उन्होंने कहा कि न तो चंद्रबाबू नायडू, न ही मैंने और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई की है। आप चाहे जिस भी भाषा में पढ़ाई करें लेकिन अपनी मातृभाषा को इग्नोर न करें।
नायडू ने आगे कहा कि मॉल और व्यवसायिक केंद्रों पर जब प्लेट लगाएं तो वो डिस्प्ले भले ही इंगलिश, हिंदी या फिर चीनी में हों लेकिन उसमें तेलुगू को जगह जरूर दें। क्योंकि मातृभाषा ही प्रथम भाषा है।