नई दिल्लीः देशभर में पैट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है वहीं इसी बीच गुजरात में चुनाव से पहले ही मोदी की ‘पेट्रोल पॉलिटिक्स’ शुरु हो गई है। खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य गुजरात पहला ऐसा राज्य होगा जो पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स पर कटौती कर सकता है। गुरुवार को मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने बताया कि ‘गुजरात सरकार जल्द ही पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स पर कटौती कर सकती है। केंद्र की तरफ से घटाए गए करों के अलावा गुजरात सरकार राज्य आधारित करों पर कटौती करेगी।’न्यूज एजेंसी ए.एन.आई. के मुताबिक, राज्य सरकार जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है। बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यों से अपील की है कि वे पेट्रोल-डीजल पर वैट घटा कर उपभोक्ताओं को राहत दें। वहीं बुधवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया था कि वह सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को ईंधन पर टैक्स घटाने को लेकर एक पत्र लिखेंगे। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल पर राज्य सरकारें 25 से 49 फीसदी तक वैट वसूलती हैं, वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा कि वह केंद्र सरकार की इस अपील पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version