गोड्डा (झारखंड)। यहां की पुलिस ने एक इंटर स्टेट गिरोह के आठ मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स को अरेस्ट किया है। गोड्‌डा के एसपी हरिलाल चौहान ने बताया कि इन अपराधियों की तलाश बैंक लूट, छिनतई अौर सड़क लूट में थी। पिछले दो-तीन महीनों से इन अपराधियों ने कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया था।पुलिस की स्पेशल टीम ने पकड़ा…

– एसपी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस की एक स्पेशल टीम इन क्रिमिनल्स काे पकड़ने के लिए बनाई गई थी।
– सोमवार की सुबह कुशमा पहाड़ इलाके में कुछ अपराधियों के जमा होने की सूचना पर पुलिस पहुंची। वहां पर तीन-चार बाइक लगे हुए थे और क्रिमिनल्स डकैती की योजना बना रहे थे।
– इसके बाद पुलिस ने अपराधियों को चारों ओर से घेर लिया और बाद में ये सभी अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए।
– एसपी ने बताया कि इन अपराधियों ने बिहार के कटिहार, पूर्णियां, भागलपुर, झारखंड के साहेबगंज और गोड्‌डा जिले में कई अपराधों में अपनी संलिप्पता स्वीकारी है।
– गिरफ्तार अपराधियों में मो. गफ्फार, मो. जफर, नंदन कुमार सिंह, सोनू, मो. उमर फारूख, मो. अस्लम, छबो मंडल और शेख सत्तार शामिल हैं।
– इनके पास से पुलिस ने चार देसी पिस्तौल, जिंदा गोलियां, बाइक और मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किए हैं।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version