देश के PM नरेन्द्र मोदी द्वितीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर देश का पहला अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान AIIA राष्ट्र को समर्पित करेंगे जिसका निर्माण विल्कुल एम्स की तर्ज पर किया गया है।
एक अधिकारी ने यह बताया कि PM मंगलवार को दिल्ली में सरिता विहार में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का खुद उद्घाटन करेंगे ।
आपको बता दे की देश के इस पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान AIIA की स्थापना आयुष मंत्रालय के तहत शीर्ष संस्थान के रूप में की गई है जो आयुर्वेद और आधुनिक उपचार पद्धति एवं प्रौद्योगिकी के बीच पूर्ण सामंजस्य स्थापित करने का काम करेगा।
प्रथम चरण में AIIA की स्थापना तकरीबन 10 एकड़ क्षेत्र में की गई है और इस पर लगभग 157 करोड़ रूपये की लागत आ रही है। यह NABH से मान्यता प्राप्त अस्पताल है और इसमें एक अकादमिक ब्लॉक भी है।