नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भूख वाले टिप्पणी पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को खुदगर्ज बताया है। उन्होंने ट्वीट किया ‘ऐ सत्ता की भूख- सब्र कर, आंकड़े साथ नहीं तो क्या खुदगर्जों को जमा कर, मुल्क की बदनामी का शोर तो मचा ही लेंगे।’बता दें कि भुखमरी पर ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ, आजकल दिल्ली में है जेरे-बहस ये मुद्दा है। इस के तहत स्मृति ने राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष को खूब सुनाया।गौरतलब है कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि भारत में सबसे ज्यादा लोग भुखमरी के शिकार हैं और आज भी भूखे पेट सोते हैं। 119 देशों में भारत 100वें पायदान पर है। ये आंकड़ा पिछले साल 2016 की रैकिंग में भारत 97वें पायदान पर था।