उत्तराखंड की नव निर्वाचित प्रदेश कांग्रेस कमेटी(पीसीसी) की पहली बैठक बृहस्पतिवार को कांग्रेस भवन में हुई। जहां राहुल गांधी को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष चुना गया। राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पास कर दिया।
प्रदेश चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष व प्रदेश चुनाव अधिकारी जेपी अग्रवाल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश समेत पूर्व कैबिनेट मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक व विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी व वे समस्त नेता शामिल हुए।