शिमला. हिमाचल प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीएम वीरभद्र सिंह ने सोलन जिले की अर्की सीट से शुक्रवार को नॉमिनेशन दाखिल कर दिया। बता दें कि पिछला चुनाव उन्होंने शिमला रूरल से लड़ा था। यह उनका गृह जिला है। उन्होंने दावा किया है कि शिमला रूरल सीट से उनके बेटे विक्रमादित्य चुनाव लड़ेंगे।
अर्की से लड़ने की बताई ये वजह
– इस मौके पर वीरभद्र ने कहा कि वे टिकट बंटवारे से पूरी तरह संतुष्ट हैं और राज्य में कांग्रेस फिर सरकार बनाएगी।
– वीरभद्र सिंह ने कहा कि वे अर्की सीट से इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस को यहां से कभी जीत नहीं मिली है।
– वीरभद्र सिंह ने कहा कि वे अर्की सीट से इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस को यहां से कभी जीत नहीं मिली है।
बेटे को उतारेंगे शिमला रूरल से
– वीरभद्र सिंह ने दावा किया कि उनका बेटा विक्रमादित्य सिंह इस बार शिमला रूरल से चुनाव लड़ेगा। इसके लिए हाईकमान ने मंजूरी दे दी है।
– उन्होंने कहा कि तकनीकी खामियों की वजह से विक्रमादित्य का नाम लिस्ट में नहीं आ पाया था, लेकिन हाईकमान ने उनके नाम का एलान कर दिया है।
– वीरभद्र सिंह ने दावा किया कि उनका बेटा विक्रमादित्य सिंह इस बार शिमला रूरल से चुनाव लड़ेगा। इसके लिए हाईकमान ने मंजूरी दे दी है।
– उन्होंने कहा कि तकनीकी खामियों की वजह से विक्रमादित्य का नाम लिस्ट में नहीं आ पाया था, लेकिन हाईकमान ने उनके नाम का एलान कर दिया है।
हिमाचल के चुनाव में इन 5 चेहरों की साख दांव पर
1) नरेंद्र मोदी
– बीजेपी ने हिमाचल में अभी सीएम कैंडिडेट का एलान नहीं किया है। राज्य में इस बार का चुनाव मोदी के नाम पर ही लड़ा जाएगा। मोदी ने हिमाचल के दौरे भी शुरू कर दिए हैं। 3 अक्टूबर को मोदी ने राज्य का दौरा कर 1500 करोड़ की योजनाएं शुरू की थीं।
– बीजेपी ने हिमाचल में अभी सीएम कैंडिडेट का एलान नहीं किया है। राज्य में इस बार का चुनाव मोदी के नाम पर ही लड़ा जाएगा। मोदी ने हिमाचल के दौरे भी शुरू कर दिए हैं। 3 अक्टूबर को मोदी ने राज्य का दौरा कर 1500 करोड़ की योजनाएं शुरू की थीं।
2) राहुल गांधी
– गुजरात की तरह हिमाचल में भी राहुल गांधी ने दौरा किया है। उन्होंने कहा है कि मौजूदा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ही सीएम कैंडिडेट रहेंगे। राहुल ने मंडी में विजय रैली में मोदी सरकार पर जीएसटी, नोटबंदी जैसे फैसलों पर हमला बोला था।
– गुजरात की तरह हिमाचल में भी राहुल गांधी ने दौरा किया है। उन्होंने कहा है कि मौजूदा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ही सीएम कैंडिडेट रहेंगे। राहुल ने मंडी में विजय रैली में मोदी सरकार पर जीएसटी, नोटबंदी जैसे फैसलों पर हमला बोला था।
3) वीरभद्र सिंह
– हिमाचल प्रदेश के मौजूदा सीएम हैं। हिमाचल में सबसे लंबे वक्त तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता हैं। हालांकि, वीरभद्र सिंह और उनके परिवार पर करप्शन के आरोप भी लगे हैं। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है। सीबीआई इसकी जांच कर रही है।
– हिमाचल प्रदेश के मौजूदा सीएम हैं। हिमाचल में सबसे लंबे वक्त तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता हैं। हालांकि, वीरभद्र सिंह और उनके परिवार पर करप्शन के आरोप भी लगे हैं। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है। सीबीआई इसकी जांच कर रही है।