रांची: प्राइवेट स्कूलों को जल्द से जल्द शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत मान्यता देने और वर्तमान सत्र में कक्षा आठ में बोर्ड परीक्षा नहीं लेने की मांग को लेकर झारखण्ड गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेगा। यह जानकारी सोमवार को संघ के अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी ने दी। उन्होंने कहा कि संघ प्राइवेट स्कूलों को जल्द से जल्द शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत मान्यता देने सहित अन्य मांग को लेकर बीते कई दिनों से आंदोलन कर रहा है, लेकिन राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
इसी को लेकर 31 अक्टूबर को सीएम आवास का घेराव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस घेराव में राजभर के स्कूलों के संचालक, शिक्षक व अभिभावक शामिल होंगे।