मुंबई: बीजेपी की महाराष्ट्र में सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एकबार फिर से बीजेपी पर करारा हमला किया है। शिवसेना ने बीजेपी को लेकर कहा है कि अब बीजेपी को हराया जा सकता है। शिवसेना का यह बयान नांदेड़ महानगर पालिका के चुनाव परिणाम आने के बाद आया है।
बतादें कि गुरुवार को नांदेड़ महानगर पालिका में कांग्रेस ने बीजेपी के सपनों पर पानी फेर दिया। यहाँ बीजेपी और शिवसेना दोनों को करारी हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी की करारी शिकस्त पर शिवसेना ने पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा है कि नांदेड के नतीजों ने एक संदेश दिया है कि भगवा पार्टी को हराया जा सकता है।
नांदेड में हुआ महानगर पालिका के चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को बुरी तरह पीटा है। यहाँ कांग्रेस को नांदेड़-वाघाला नगर निगम चुनाव में 81 में 73 सीटें मिली हैं। वहीँ बीजेपी और शिवसेना दस का भी आकडा नहीं छू सकी है।
मालूम हो कि नांदेड पूर्व सीएम अशोक चव्हाण का गढ़ मान जाता है। यहाँ से वह संसद पहुंचे हैं। वहीँ बीजेपी ने यहाँ अपना असर जोर लगा दिया था उसके बाद भी छह सीटें ही जीत सकी थी। ऐसे में बीजेपी विरोधी दल इस बात से खुश हो रहे हैं कि बीजेपी का जनाधार गिर रहा है। वहीँ नांदेड में हुई कांग्रेस की जीत से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में नया जोश भर गया है।