श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। मुठभेड़ गाटीपोरा केलर में हो रही है। सेना की 44 आरआर और जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी ने संयुक्त अभियान के तहत आतंकियों को घेर लिया है। इलाके में चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। वहीं सूत्रों के अनुसार सेना ने दो से तीन आतंकियों को मुठभेड़ में घेरा है। मिली जानकारी के अनुसार सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है।
गौरतलब है कि सेना ने लडूरा में भी एक मुठभेड़ में जैश आतंकी खालीद को मारा गिराया है।